Festival
विप्र फाउंडेशन भींडर तहसील की हुई बैठक परशुराम जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
भींडर। विप्र फाउंडेशन तहसील भीडर की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई बैठक में मुख्य अतिथि जिला महासचिव प्रेम शंकर रामावत, विशिष्ट अतिथि जिला विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक किशन लाल मेनारिया थे ।अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन भींडर के तहसीलअध्यक्ष प्रवीण कुमार आमेटा, अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन तहसील भीडर ने कि ।
बैठक में आगामी परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 मई को रक्तदान शिविर उदयपुर के एम बी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम होगा जिसमें भींडर ,कानोड़, वल्लभनगर, मावली तहसील के युवा में विप्रजन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर करेंगे व ,10 मई को सुबह8:30बजे भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भींडर मैं सुरजपोल स्थित उद्यान में भव्य संगीतमय सुन्दर कांड काआयोजन होगा,जिसमें कई महिला पुरुषों के शामिल होने के लिए तैयारियां की है।तत्पश्चात परशुराम भगवान् की आरती करके प्रसाद वितरण किया जायेगा।सभी विप्रजन सफेद वस्त्र व सिर पर पगड़ी या साफा पहनकर उदयपुर शोभायात्रा में भाग लेने हेतु 2बजे सूरजपोल पर एकत्रित होकर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।जिसमें महिलाओं को भी शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है।3बजे भटेवर बाय पास पर वल्लभनगर, रुंडेरा, भटेवर, मेनार, वाना, खरसान, बाठेड़ा,बाँसड़ा, खेरोदा, बामनिया के सभी विप्र एक साथ रवाना होंगे।वल्लभनगर से51 मोटरसाइकिल सवार आगे चलेंगे।उदयपुर फतह स्कूल से 4बजे से शुरू होने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। बैठक में ओमप्रकाश वेणावत, महामंत्री,दिनेश चोबीसा कोषाध्यक्ष,महेश चन्द्र चौबिसा रमेशचंद्र चौबीसा ,गिरिश चोबीसा, प्रहलाद चौबीसा लोकेश वशिष्ठ,गोपाल वेणावत, जगदीश गोठण, जयदीप भोजावत सहित विप्रजनों ने बैठक में भाग लिया