Festival
गुरुपूर्णिमा पर देर रात्रि तक सत्संग का हुआ आयोजन
भींडर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुरज पोल पुलिस चोकी के पास निंलकंठ महादेव मंदिर रेगर समाज परिसर मे गुरु पूर्णिमा पर भक्तों द्वारा गुरु महिमा करते हुए गुरु वन्दन किया
रामदेव सेवा समिति के मिडिया प्रभारी विजय राज जनुतरिया ने बताया की गुरु पूर्णिमा पर आयोजित गुरु महिमा झालानी महन्त शम्भू दास कामण के नेतृत्व मे विभिन्न जिलो से पधारे शिष्यों द्वारा गुरु को धोक, भेंट पुजा कर आर्शीवाद लिया एवं महा प्रसादी का आयोजन व मध्य रात्रि तक भक्तों द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ