भींडर में कल निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ का करेगे अभिषेक

जेडी@भींडर। भिंडेश्वर महादेव कावड़ समिति की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा रविवार को निकाली जाएगी।सुबह 10 बजे कावड़ यात्रा व्याशेश्वर महादेव से शुरू होगी जो नगर के सुरजपोल,हॉस्पिटल रोड़,बाहर का शहर,मोचीवाड़ा,सदर बाजार,माधो का नीम साटडीया बाजार, गिरवरपोल दरवाजा,भिंडेश्वर महादेव रोड़ होते हुए भिंडसेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी कि जहां पर कावड़ में विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों से लाए गए जल से भगवान महादेव का अभिषेक किया जाएगा। देश प्रदेश में खुशीयाली तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की जाएगी। नगर वासियों को युवाओं द्वारा कावड़ यात्रा में भाग लेने के लिए पत्रक वितरण किया जा रहे हैं