7 नदियों के जल से शिवजी का किया जलाभिषेक
कावड़ यात्रियों ने मेनार ब्रह्म सागर के पाल पर स्थित मां जगदम्बा के दरबार में गंगा, नर्बदा, सरयू, सरस्वती, कावेरी, गंगासागर, ब्रह्मसागर 7 नदियों के जल से कांवड़ भरा। इससे पूर्व क्षेत्र की मुख्य शक्तिपीठ अम्बामाता जी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ जगदंबा, ठाकुरजी, महादेवजी एवं कावड़ की पंडित मांगीलाल आमेटा के सानिध्य में पूजा अर्चना कर सुबह 8 बजे यात्रा शुरू की गई, जो मेनार से शुरू होकर वाना पहुँची, तो वाना में बरोडिया, बांसड़ा, खेड़ली व वाना के श्रद्धालुओ ने जोरदार स्वागत किया व कावड़ यात्रा में कावड़ लेकर शामिल हुए, ततपश्चात वहां से डांगीखेड़ा, कीर की चौकी, ढूंढिया गांव में होते हुए 7 घंटे से नान्दोली खुर्द स्थित राणेरा महादेव जी पहुँची, जहा सभी कावड़ियों ने गंगाजल, पंचामृत एवं बिलपत्र से शिवजी का अभिषेक किया। रास्ते में बैंड बाजो पर मधुर बजते धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु खूब थिरके, साथ ही आगे-आगे युवा भगवा ध्वज लहराते हुए चले। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए नृत्य किया।
सुरक्षा व्यवस्था का था पुख्ता इंतजाम
कावड़ यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी, खेरोदा से थानाधिकारी रोमंग पाटीदार, वल्लभनगर सीआई दीपिका राठौड़ मय जाब्ता व पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल तैनात रहा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नेशनल हाइवे ऑथोरिटी द्वारा मेनार से कीर की चौकी तक वन वे किया गया, साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिकित्सक दल, हाइवे एम्बुलेंस एवं हाइवे पेट्रोलिंग टीम व कावड़ यात्रा संघ के कार्यकर्ता तैनात रहे। रास्ते में कई स्थानों पर जय अम्बे दुग्ध डेयरी, मेनार, समिति मेनार, रुद्राक्ष होटल, जय अम्बे फिलिंग स्टेशन, वाना, बरोड़िया, वासुदेव मिल्क भंडार, श्रीराम होटल, डांगी खेड़ा, कीर की चौकी, ढूंढिया ग्रामीणों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों व रोहिड़ा, ढूंढिया ग्रामीण, इंटाली, रुंडेड़ा, गवारड़ी ग्रामीणों ने स्टॉल लगाकर अल्पाहार, फलाहार एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। कीर की चौकी और हाइवे से सटे इलाकों व ढूंढिया में सरपंच के सानिध्य में स्वागत के लिए 7 बुलडोजर खड़े थे, जिनमे भक्तों ने बुलडोजर पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
सजाई महादेव की झांकिया, शिवमय हुआ मेणार-राणेरा पथ
यात्रा में भोलेनाथ (महाकाल) की झांकियां सजाई गई। रास्ते में कांवड़ियों पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई और हर हर महादेव के जयकारों से मेणार-राणेरा पथ मार्ग शिवमय हो गया। कांवड़ यात्रा में करीब एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर 10 हजार भक्तों की लाइन थी, जिसे देखने के लिए नेशनल हाईवे 48 पर कतारे लग गयी, हर एक व्यक्ति शिवजी की भक्ति में रम गया। कावड़ यात्रा में हज़ारो भक्तो ने शामिल होकर शिव आराधना की। अंत में महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसका भक्तो ने लाभ लिया।
जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
कावड़ियों का वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मुकेश डांगी, सीआर रतन सिंह राठौड़, प.स. वल्लभनग प्रधान देवीलाल नंगारची, मेनारिया ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया, बड़ी सादड़ी से मेवाड़ पीठाधीश स्वामी सुदर्शन महाराज संत, विप्र फाउंडेशन के वल्लभनगर, भींडर के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया।