खेताखेड़ा में हनुमान मन्दिर में हवन के बाद निकली कावड़ यात्रा

कानोड। निकटवर्ती खेताखेड़ा स्थित हनुमान मन्दिर प्रागण में प्रातः 8.15 बजे हवन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसकी पुर्णाहुति 10.15 बजे हुई। इस दौरान सुन्दरकाण्ड पाठ भी किया गया। जिसके बाद कावड़ यात्रा निकाली। गाव के हनुमान मन्दिर प्रागणः में प्रातः 8.15 बजे ग्रामवासीयो द्वारा अखण्ड़ सुन्दरकाण्ड़ पाठ को एक वर्ष पुरा होने के उपलक्ष्य में एंव क्षैत्र में खुषहाली , सुख समृद्वि के लिये सुन्दर काण्ड़ पाठ एंव हवन किया गया जो 10.15 बजे पुर्णाहुति के साथ पुरा हुआ। हवन कार्यक्रम के बाद कावड़ यात्रा प्रातः 10.30 बजे प्रारम्भ हुई जो की लक्ष्मीनारायण मन्दिर, पथवारी वाला मार्ग होते हुए बस स्टेण्ड़, नया देवरा, नाहर सिंह माता, लाम्बी चौटी होते हुए भजलेष्वर महादेव मन्दिर परिसर में दोपहर 12.15 बजे पहुची। इस दौरान कावड़यात्रा का गाव में जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भजलेष्वर महादेव मन्दिर पहुच कर सभी कावड़ियो ने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। दोपहर दो बजे सभी भजलेष्वर महादेव मन्दिर से पुनः रवाना होकर अपरान्ह 3 बजे हनुमान मन्दिर खेताखेड़ा परिसर में पहुचे जहा पर सभी ने महाप्रसाद लिया।