भींडर सेवा भारती की औ 300 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम हुआ

मेवाड़ी खबर @भींडर। भींडर नगर शारदीय नवरात्री के तहत रविवार को रामद्वारा में सेवा भारती जिला भींडर की और से कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ जिसमें 300 कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त कन्याओं का 50 जोड़ों द्वारा कन्या पूजन व आरती का लाभ लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सह प्रांत मंत्री डूंगरपुर दामोदर चौबीसा थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सेवा भारती विनोद चौबीसा ने की।

इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ,धीरज जोशी ,हितेश व्यास, कल्पना व्यास, पंकज वया,भूपेंद्र सिंह ,गिरीश सोनी, हीरालाल पंड्या ,गोपाल टेलर, धर्मेंद्र
पोखरना आदि मौजूद थे। धन्यवाद सेवा भारती जिला मंत्री महेश चौबीसा ने ज्ञापित किया