धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी देवालयों शक्तिपीठों में गरबा पंडालों में डांडियों खनक हुई शुरू

मेवाड़ी खबर@भींडर। भींडर उपखंड मुख्यालय संहिता आसपास के गांव में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर विभिन्न देवालयों शक्तिपीठों में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है और नवरात्रि में प्रतिदिन भक्तों के दर्शन के रेलमपेल लगा हुआ है। नगर के बीजासर माता, कालिका माता, वनखंडेश्वरी माता अंबे माता नाहर सिंह माता, राठौड बावजी, पिपलिया बावजी, काली कल्याण धाम स्थित कल्लाजी बावजी, भदेरिया भेरू, आदि स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहे हैं। वहीं गरबा पंडालों में भी शाम को गरबा खेलने के लिए डांडियों की खनक सुनाई दे रही है जो देर रात्रि तक गुजराती हिंदी गानों पर गरबा खेले जा रहे हैं। नगर के चौबीसा युवा शक्ति संगठन की ओर से आयोजित गरबा डांडिया रास में भींडर पुलिस थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर ने माता जी की आरती की इस अवसर पर युवाओं द्वारा थाना अधिकारी गुर्जर का मोठडा उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
oplus_32