भींडर। उपखंड मुख्यालय संहित आसपास के गांवों में मंगलवार को धनतेरस से का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। भींडर के बाजारों में व्यापारियों ने भी दुकानों को खूब सजा रखी है घरों पर भी भव्य विद्युत सजावट देखी गई है।सुबह से ही ज्वेलरी,कपड़ा, मिठाइयों की दुकानों पर खासी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई।
साथ ही नए वाहनों की भी खूब बिक्री हुई है। बाजारों में यू कहे तो एक तरह से धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई जिसे व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए धनतेरस पर बाजारों में रौनक रही बाजार गुलजार हुए हर तरफ रौनक नजर आई।