विधायक डांगी ने 3 दिवसीय “आओ बांटे खुशियों के पल” अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

मेवाड़ी खबर@भींडर आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भींडर के तत्वाधान में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक दीपावली पर्व के उपलक्ष में 3 दिवसीय “आओ बाटे खुशियों के पल” अभियान के पोस्टर का विमोचन वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने अमरपुरा में किया।

संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि आदि ब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन द्वारा 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 दिनों में भींडर, कानोड़, भटेवर क्षेत्र में विभिन्न बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री कीट और मिठाई पैकेट का वितरण किया जाएगा।

Deepavali advertisement