वही दूसरी और स्वामी विवेकानन्द परिषद्, भीण्डर मंगलवार
को मकर संक्रांति के उपलक्ष में
द्वारा नगर पालिका के द्वारा संचालित आश्रय-स्थल में बिस्तरों व कम्बलों की आवश्यकता होने से २0 बिस्तर व 20 कम्बलें रमेश चंद्र बहेड़िया उपखण्ड अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान की गई ,इस अवसर पर बहेड़िया ने स्वामी विवेकानंद परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा कार्योँ की सराहना करते हुए जरूरत मंदों और सर्वहारा वर्ग के लोगों की सेवा करना मानवीय धर्म है परिषद् के संरक्षक प्रकाश वया ने परिषद् द्वारा किए जा रहे सेवा कार्योँ की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा करना हमारा परम धर्म हैऔर सेवा करने से व्यक्ति को विलक्षण आत्मानुभूति होती है !इस अवसर पर परिषद् अध्यक्ष मांगी लाल साहू,सचिव गोपी कृष्ण आमेटा, संरक्षक जगदीश सुथार, भगवती प्रसाद आमेटा, दशरथ आमेटा, कन्हैया लाल देश बंधु ओमप्रकाश सुथार,दिलीप मेहता, राजेन्द्र सिंह दाहिमा, दिवस पति आमेटा,गिरिजा लाल मंदावत,राजेश नागदा, कैलाश मंदावत, डाक्टर मदन जोशी,आशुतोष चौधरी, राज मल शरद अग्रवाल जैन आदि उपस्थित रहे । वही परिषद की और से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भीण्डर नगर के सूरज पोल चौराहे पर आगन्तुकों को मेवाड़ी व्यंजन “खीच” का प्रसाद खिलाने के साथ ही जरुरत मंदों को पुराने पहनने योग्य और नये वस्त्रों का वितरण किया गया ।
advertisement