सी 19 आर एम प्रोजेक्ट के तहत ग्राम कुण्डई में टी बी रोगी खोज केम्प का आयोजन

भींडर। टी बी युनीट भीण्डर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सवना के ग्राम पंचायत कुण्डई के ग्राम पंचायत स्तर पर टी बी रोगी खोज केम्प का आयोजन किया गया । विलियम जे क्लिन्टन फाउन्डेसन व वर्ड विजन इंडिया की ओर से संचालित सी 19 आर एम प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर मेंहेन्ड हेल्ड एक्सरे मशीन से टी बी मरीजो की खोज करने हेतु एक्सरे किए गए जिनका परिणाम एक मीनीट में दे दिया गया । साथ ही रोगीयो का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,वजन, लम्बाई सम्बन्धीत जांचे भी कि गई । केम्प में ग्रामीणो द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया । केम्प में 56 चेस्ट एक्सरे किये गये । ईस केम्प में ग्राम पंचायत के सरपंच उदय लाल मीणा ने केम्प का लाभ उढाने की जानकारी दि गई । डाॅक्टर साहब अजित सिंह द्वारा रोगीयो को समय समय पर स्वास्थ्य परिक्षण करवाते रहे स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया । दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी टी बी हो सकती है टी बी रोग के लक्षण सम्न्धीत । इस मौके पर यशवन्त उपाध्याय लेब टेक्नीशियन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सवना वर्ड विजन इंडिया से ललित सालवी जिला समन्वयक ,हितेश कुमार शर्मा कम्युनिटी कोर्डीनेटर ,मयंक पुरोहीत रेडीयोग्राफर ,रेखा सोनी महिला पर्यवेक्षक , कनुप्रिया कम्युनिटी हेल्थ ओफिसर स्थानीय आशा सहयोगिनीयो ने सहयोग किया। उक्त जानकारी कैलाश चन्द्र लोहार टी बी सुपरवाईजर द्वारा दि गई