चिकित्सा शिविर में 78 मरीजों का उपचार

कानोड़। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज व हास्पीटल उदयपुर व यूनाईटेड मोटर्स कानोड़ द्वारा नया राजपुरा में नि शूल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 78 मरीजों का उपचार किया गया व दवाईयां वितरण की। इस दौरान पेसिफिक मेड़िकल कॉलेज व हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर शौकत अली बोहरा , बाल एवं शीशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत जैन सहित डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को देखा एवं दवाईयां दी। इस दौरान 10 मरीजों को उदयपुर रेफर किया गया जिनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा। शिविर में युगल किशोर श्रीमाली, कालु लाल कुलमी, चंद्रशेखर श्रीमाली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया राजपुरा प्रधानाध्यापक कालु लाल कुलमी, प्रेम शंकर जोशी, हेमंत त्रिवेदी, हीरा लाल मेनारिया सहित ग्रामीणों ने सेवाएं दी।