राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी जिला चिकित्सालय भींडर की बैठक सम्पन्न सदस्यो का किया स्वागत

भींडर।स्थानीय श्री गुलाब सिंह शक्तावत जिला चिकित्सालय में आज दोपहर 2 बजे चिकित्सालय प्रभारी और खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संकेत जैन की अध्यक्षता और भींडर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई,सर्वप्रथम रिलीफ सोसाइटी के नव नियुक्त सदस्य गण सुरेश कंठालिया,सत्यनारायण भोजावत,मुरली धर तिवारी के साथ साथ भाजपा पदाधिकारी और समाजसेवी इंद्र लाल फांदोत, ,मोहन लाल तेली,कृष्ण गोपाल मूंदड़ा,विनोद मौर्य, हीरा लाल पण्डिया,तिलक भोजावत,गोपी कृष्ण आमेटा,गौरव भोजावत,दिनेश व्यास का चिकित्सालय कर्मचारियों द्वारा तिलक और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। इसमें हॉस्पिटल में समस्याओं और उनके सुधारो के लिए चर्चा हुई। साथ ही हॉस्पिटल में स्टाफ की कमियों पर विस्तृत चर्चा कर जल्द से जल्द नए कार्मिकों की भर्ती पर विधायक से आग्रह कर नए कार्मिकों की नियुक्ति हेतु निवेदन किया। तथा जिला चिकित्सालय की घोषणा पश्चात अभी तक नए पदों में वृद्धि वाला पत्र प्राप्त नहीं होने पर जल्द पत्र निकलवाने हेतु बोला गया. सभी आरएमआरएस सदस्यों ने भी सभी चिकित्सा कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए बोला के उदयपुर जिले का सबसे अच्छा हॉस्पिटल बनाने हेतु समस्त सदस्य आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिला कर हमेशा तैयार हे।