दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के दो दिवस में हुए 518 रजिस्ट्रेशन

उदयपुर ।चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से दिनांक 16 से 18 अगस्त तक श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में शनिवार सांयकाल तक दो दिनो में 518 रजिस्टेªशन किये गये। शनिवार को शिविर के दौरान विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक काउण्टर पर जाकर दिव्यांगजनो की सहायता करते रहे। शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि शिविर के दुसरे दिन शनिवार को भी समूचे जिले से बढ़ी संख्या में दिव्यांगजनो की भीड़ उमड़ी। दिव्यांगजनो ने अपने पात्र दस्तावेजो के साथ संबंधित काउंटर पर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने शिविर स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शनिवार सायंकाल तक शिविर के दो दिनो में 45 व्हील चेयर, 54 जयपुर फुट, 137 श्रवण यंत्र, 76 ट्राई साइकिल, 106 कैलीपर, 51 स्टीक, 31 बैसाखी, 14 कृत्रिम हाथ, 3 ब्लाइंड स्टिक व एक वाॅकर सहित कुल 518 रजिस्ट्रेशन किये गये। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी दिनो में चित्तौडगढ़ में विशाल शिविर लगाकर गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर हाथो हाथ जयपुर फुट सहित समस्त उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर शिविर संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, पवन आचार्य, फतहलाल भड़कत्या, राजन माली, रतन वैष्णव, ओमप्रकाश बैरवा, पहलवान सालवी, प्रदीप बोहरा, युवराज आर्य, चुन्नीलाल माली, कान्तीलाल जैन, पंकज सेन, दिपक वर्मा, सुरज सुखवाल, कन्हैयालाल सुखवाल, जाकिर हुसैन, विक्रम गंवारिया, सुखदेव बंजारा, राहुल डिरा, कुलदीप शर्मा, आशीष, देवेन्द्र सिह, मिहिर बाघमार सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।