भींडर।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर के गुजरात से वल्लभनगर क्षेत्र के दौरे पर आए विधायक पीसी बरांडा ने चारगदिया के मंगरिया श्याम मन्दिर में भाजपा भींडर ग्रामीण मण्डल की कार्य समिति, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शक्ति केंद्र प्रभारी व महिला मोर्चा की बैठक लेकर के चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। दरअसल गुजरात से आए विधायक ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान विधायक पीसी बरांडा ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावी कार्य योजनाओं व संगठन की मजबूती को लेकर के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। गुजरात के विधायक ने वल्लभनगर क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के बारे में आव्हान किया। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी करण सिंह राव, विधानसभा संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, महामंत्री ललित सिंह, गौतम लाल मीणा, चंपालाल मेनारिया, उपाध्यक्ष जोधसिंह, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास, रतन सिंह राठौड़, कालू लाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जोध सिंह, सरपंच बाबूलाल हरिजन, पूर्व सरपंच नानालाल मीणा, समस्त बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी, कार्य समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।