सोनी व चौबीसा ने जीते ब्रेंचप्रेस लगाकर गोल्ड मेडल

भींडर। डिस्टिक पावरलिफ्टिंग एशोसिएशन चित्तौड़गढ़ की ओर से आयोजित ब्रेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें भींडर निवासी अविनाश सोनी ने 74 वेट कैटेगरी में ब्रेंचप्रेस लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही नीमड़ी निवासी टोयेश कुमार चोबीसा ने 66 किलोग्राम में ब्रेंचप्रेस लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व रवि बैरागी ने गोल्ड मेडल व मोमेंटो प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया।