LOCAL NEWS
धूमधाम के साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व आप भी देखिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त कब है रक्षा सूत्र बांधने का
भींडर। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में रक्षाबंधन का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा इसको लेकर बहनों में खासी तैयारिया चल रही है। राखी की स्टाले बाजार में सज चुकी है वही मिठाइयों की दुकान भी सज धज कर तैयार है व्यापारी भी खासे उत्साह में दिख रहे हैं ।बहिनें भी अपने भाई की कलाई सजाने के लिए ससुराल छोड़कर पीहर लौटने लगी है। रक्षाबंधन पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त को लेकर उदयपुर माधव ज्योतिष कार्यालय उदयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नरेश औदीच्य ने बताया की 30 अगस्त 2023 को भद्रा आरम्भ प्रातः10:58 से रात्रि 09:1 बजे तक रहेगा।सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 9:05 बजे से 11:11 बजे तक मिनट रक्षाबंधन त्योहार मनाया जाएगा।