LOCAL NEWS
रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए हुआ राम रसोड़े का हुआ शुभारंभ
भींडर।सूरज पोल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में रामदेव सेवा समिति लगातार 15 वे राम रामरसोडे का उद्घाटन गुरुवार को हुआ।समिति के मिडिया प्रभारी विजय राज जनुतरिया ने बताया की के कार्यक्रम की अद्यक्षता मंगनीराम रेगर ने की अतिथि मनोज कुमार डडवाडिया कुराबड विशिष्ट अतिथि पुष्कर लाल हिंणुनिया कुण, सवाई लाल सालवी, कन्हैया लाल चंगेरीवाल,भागीरथ जाटोलिया,उदय लाल वागोरिया आदि थे मुख्य वक्ताओं ने बाबा रामदेव जी के जीवन पर वृत्तांत सुनाया उन्होंने समाज एवं मानव जाति के लिए समरसता का परिचय दिया,छुआछूत,भेदभाव मिटाना एवं दलितों के उत्थान के लिए सर्वस्य जीवन त्याग कर एकता का संदेश दिया।रामरसोडे मे बाबा रामदेव जी के जाने वाले यात्रियों के निशुल्कभोजन,चाय,नाश्ता,मेडिकल सुविधा,रात्रि विश्वाम,आदि सुविधाएं रामदेव सेवा समिति के माध्यम से लगातार 15 सालो से निरन्तर जारी हे इस अवसर पर नैणीराम मौर्य, भेरुलाल पलिया,केसूलाल वागोरिया, नाथूलाल पलिया,शंकर लाल शेर प्यार चंद मौर्य,सवलाल वागोरिया, एडवोकेट मनोज वागोरिया,भुपेन्द्र वागोरिया,भागीरथ पलिया आदि समाज जन एवं महिला,माताएं बहने,जातरु उपस्थित रहे
मंच संचालक व धन्यवाद ज्ञापित रामचंद्र मौर्य ने किया