भींडर। नगर के चांदपोल बाहर वार्ड नं 1 में नियमों के विरुद्ध भवन निर्माण करने के आरोप लगाते हुए जनता सेना पार्षद राजमल नागदा के खिलाफ नगरपालिका में ज्ञापन दिया गया है। भींडर निवासी शिकायतकर्ता हँसमुख नागदा ने शिकायत में बताया कि मेरा मकान वार्ड एक में निर्धारित सेट बेक छोड़कर भवन निर्माण अधिनियम के अंतर्गत नियम के अंतर्गत बना हुआ है। इसके पास ही जनता सेना पार्षद राजमल नागदा द्वारा मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। उनके द्वारा सेटबैक पार्किंग नहीं छोड़ते हुए नियमों के विरुद्ध रोड पर छज्जे का निर्माण करवाया जा रहा है जो भवन निर्माण अधिनियम की अवहेलना है। राजमल नागदा वर्तमान में जनता सेना पार्षद है और पालिकाध्यक्ष भी जनता सेना की है। मेरी शिकायत पर पार्षद ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि मेरा राज है मैं जैसे चाहूंगा वैसे निर्माण करूँगा।
इनका कहना
मेने मकान का काम बंद कर दिया है। मेरे ऊपर आरोप मिथ्या है। मेरी फ़ाइल नगरपालिका में लगी हुई है ईओ आकर निर्माण स्वीकृति देगा और सब होगा।
राजमल नागदा
मैंने मोके पर जेईएन को भेजकर काम बंद करवा दिया है। बाकी मैं बाहर हु कल आकर देखता हूं।
कैलाश मीणा, ईओ, नगरपालिका भींडर
Post Views: 1,076