एमबीबीएस में चयन करा कर दादा जी का सपना किया साकार

भीण्डर। कस्बे के कुणाल चौबीसा पिता मुकेश चौबीसा ने NEET 2023 में आयोजित परीक्षा में अपनी कैटेगरी में 3060वीं रेंक हांसिल की तथा बुधवार को जारी हुए काउंसलिंग परिणाम में राजकीय मेडिकल कॉलेज में अपना स्थान पक्का किया हैं। कुणाल ने बताया कि कक्षा 11वीं एवं 12वीं उदयपुर ऐसेंट स्कूल से करने के बाद 1 वर्ष की कोचिंग एलन कोचिंग सेंटर कोटा से की थी, इसी दौरान अक्टूबर 2022 में दादा ध्यान शंकर चौबीसा का स्वर्गवास हो जाने से काफी हताश एवं निराश हो गया था तथा पढाई का भी काफी नुकसान हुआ था किन्तु मन में दादाजी का सपना पूरा करने की ईच्छा ने प्रेरित किया तथा परिवार एवं गुरूजनो ने हमेंशा सपोर्ट किया जिससे यह उपलब्धी हांसिल कर पाया हूं। बचपन से ही मेधावी रहे कुणाल ने इस उपलब्धी का श्रेय अपने ईष्टदेव, परिवारजन एवं गुरूजनों को दिया है ,अपने वाक चातुर्य और भाषण देने की कला से हमेशा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र कुणाल ने कक्षा 8 में A+, 10वी बोर्ड 89,12 वी में 95.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई,अपनी तैयारी के दौरान कोरोना महामारी आने से भी पढ़ाई काफी प्रभावित हुई,पर उसी दौरान संकल्प लिया की अब इस मिशन को पूरा कर मानवता की सेवा करनी है,कुणाल ने डॉक्टर के पैशे को नोबल एवं मानवता की सेवा का श्रेष्ठ माध्यम बताया।कुणाल की इस उपलब्धि से परिवारजन और समाज जन में खुशी का माहौल है,सभी को इस उपलब्धि पर गर्वानुभूति हो रही है।