सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी के प्रथम चरण की गणना खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि निकली

साँवलिया जी। प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर खोले गए भंडार से 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि प्रथम चरण की गणना में प्राप्त हुई है, इसके अलावा अनगड बाव जी भादसोड़ा सांवलिया जी के भंडार के नोटों की भी गणना की गई है। जानकारी के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर बुधवार को खोले गए भंडार से प्रथम गणना में 4 करोड़ 63 लाख 79 हजार की राशि निकाली है शेष गणना आगामी दिनों में तीन-चार चरणों में की जाएगी नोटों की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य अशोक शर्मा ममतेश शर्मा संजय मंडोवरा श्री लाल पाटीदार भेरूलाल सोनी प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर कालू लाल तेली लहरी लाल गाडरी महावीर सिंह राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अमावस्या का मुख्य मेला गुरुवार को आयोजित होगा इस अवसर पर पारंपरिक श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में रामदेवरा जाने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।