भींडर। भींडर पंचायत समिति कुंडई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने 2 कक्षा कक्ष विधायक मद एवं 1 कक्षा कक्ष समसा मद से कमरो का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा जो वादा किया गया था वह मैंने उसको पूरा किया साथ ही गहलोत सरकार ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारी सौगाते दी है तथा
विधानसभा में तीन सरकारी कॉलेज की सौगात भी मिली है। ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक का ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त सीबीओ रमेश खटीक थे। इस अवसर पर भींडर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खेमराज मीणा पुष्कर लोहार पूर्व सरपंच किशन सिंह सांखला पूर्व सरपंच रामसुख चौधरी रामलाल मेघवाल प्रधानाचार्य पंकज वया सहित स्थानीय विद्यालय स्टाफ ग्रामीण मौजूद रहे