स्वामी विवेकानंद परिषद के तत्वाधान में नवनिर्मित कृषि विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण

भींडर ।स्थानीय भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद परिषद के तत्वाधान में नवनिर्मित कृषि विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण रोहित दवे प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुआ । मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद परिषद के अध्यक्ष मांगी लाल साहू थे। विशिष्ट अतिथि मौलाना साहब हातिम अली , रतन बाई चौबीसा , लक्ष्मीनारायण गोपीकृष्ण आमेटा प्रकाश कुदाल, खोजेम भाई बोहरा, जगदीश , जीतेश , कैलाश शर्मा, अब्दुल रज्जाक , फकीर मोहम्मद आदि थे। स्वामी विवेकानन्द परिषद के तत्वाधान में निर्मित इन कक्षो में समस्त भामाशाओ का सहयोग रहा। प्रेरक प्रकाश लाल वया ने समस्त भामाशाहों का स्वागत किया। रतन बाई चौबिसा ने स्व.शिवनारायण भोजावत की स्मृति में एक लाख, 51000 आबिद अली ,41000 राजेंद्र जी कीर,32000 रुकैया बाई सेफुदीन 25000 हातिम अली 25000 पवन सामरिया, 21000, भंवर सामरिया, 21000 सौभाग्य मल जैन, 21000 दिवस्पति राजेश ,21000 निर्मला प्रकाश भोजावत,21000 इकबाल भाई, 21000 हितेश व्यास, 21000 हरिसिंह सोनीगरा प्रधान ,21000 सुखलाल साहू, 21000 ओमप्रकाश भारत नंदावत, 21000 दीपक गांगावत ,51000 स्वामी विवेकानंद परिषद के सहयोग के साथ कुल 1257000 की लागत से प्रयोगशालाओ का निर्माण हुआ। अन्य तीन कक्षा कक्षों की मरमत के लिए भी भामाशाहों ने आश्वासन दिया। वाइस प्रिंसिपल हिम्मत लाल गांछा ने समस्त भामाशाहों का आभार वक्त करते हुए। स्वामी विवेकानंद परिषद एवं प्रकाश लाल वया का विशेष धन्यवाद अर्पित किया। संचालन भूपेंद्र उपाध्याय ने किया।