LOCAL NEWS, POLITICS
मैं हमेशा आप सभी के बीच में आपकी बहू और बेटी बनकर सेवा करती रहूंगी:शक्तावत
भींडर।कानोड़ नगरवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग रविवार को पुरी हुई। वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने नगर के मॉडल चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया वही विधानसभा क्षैत्र का दौरा कर विधानसभा क्षैत्र में 42.11 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास एंव उद्घाटन कर आमजन की मांगो को पुरा किया।
मेने कानोड़ की जनता से वादा किया था मॉडल चिकित्सालय बनवाने का लेकिन सरकार से किसी कारण वर्ष स्वीकृति नही आई तो मेने मेरा वादा पुरा करते हुए विधायक मद से 50 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है साथ ही वापस सरकार में आने पर आने वाले समय में तीन और किस्तो में 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति करुगी।
इस दौरान विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा और जनता सेना सहित नगर पालिका बोर्ड़ की मांग थी जिसमें कड़ेला तालाब का नाम ब्रह्म सरोवर करने की मांग रखी थी जिसको भी आज पुरा करते हुए वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने ब्रह्म सरोवर नाम से लोकार्पण किया। नगर में पाईपलाईनो का काम चल रहा है जल्द पाईप लाईने बिछते ही सड़को को सुधारा जायेगा विपक्षी इस प्रकार विकास कार्यो में राजनीति नही करे और विकास कार्य में सहयोग करे। मे यहा कोई नेता बन कर नही आई हु मै और आप सभी एक परिवार है और परिवार में सभी को एक साथ लेकर काम करेगे। में हमेशा आप सभी के बीच में आपकी बहु और बेटी बन कर रहुगी और कानोड़, भीडर, कुराबड, वल्लभनगर सहित पुरे विधानसभा क्षैत्र में विकास करवाती रहुगी क्योकि राजस्थान में पुनःकाग्रेस की सरकार बन रही है और वल्लभनगर से काग्रेस का विधायक चुन कर विधानसभा जायेगा। वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने क्षैत्रवासियो की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंव चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से विधानसभा क्षैत्र में चिकित्सा के क्षैत्र मे चहुमुखी विकास के लिये की मांग रविवार को पुरा हो गई जिसमें सेटेलाईट अस्पताल वल्लभनगर 21.63 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्बोरा 5.36 करोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोड़ी 5.36 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाठरड़कला 1.43 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवानिया 1.43 करोड़ ,प्राथमिक स्वास्थ्य करोड वाना 1.43 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमड़ी 1.43 करोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तारावट 1.43 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाणुन्द 1.43 करोड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र खजुरिया 38 लाख , पानी की टंकी रामा खेड़ा खेरोदा में 30 लाख, मॉडल चिकित्सालय कानोड़ भवन के लिये 50 लाख रुपये की स्वीकृतिया हुई जिनका शिलान्यास किया जिनका काम जल्द शुरु होगा। विधानसभा क्षैत्र में इन भवनो व पानी की टंकी के निर्माण से आमजन को चिकित्सा सुुविधाओ में काफी फायदा होगा। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा मीणा, उपाध्यक्ष बाबु लाल रेगर, नगर काग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, पार्षद गोपाल खटीक, नम्रता सौलकी , ब्लाक अध्यक्ष भीण्ड़र खेमराज मीणा सहित कई जनप्रतिनिधी एंव आमजन उपस्थित रहें।