वल्लभनगर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही अब राजनीतिक पार्टियों में भी हलचले बढ़ गई है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद वल्लभनगर के दशहरा चौक बस स्टेंड पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मेवाड़ संभाग प्रभारी उदय लाल डांगी ने व्यवस्था परिवर्तन महासभा में डांगी पटेल समाज सहित आरएलपी के कार्यकर्ता के साथ उदय लाल डांगी को विजय बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान कहीं नए कार्यकर्ताओं ने भाजपा व कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थामा। इस सभा के बाद अब वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रण में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। आरएलपी के मेवाड़ संभाग प्रभारी उदयलाल डांगी ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा की हो सकता है यह मेरा आखिरी चुनाव हो, लेकिन आज मेरे सामने भाजपा व कांग्रेस पूरे जोर-शोर से यही कोशिश कर रही है की उदयलाल डांगी को हराया जाए। डांगी ने अबकी बार व्यवस्था में परिवर्तन करना होगा। डांगी ने नम आखों से कहा की वल्लभनगर की जनता का मेरे ऊपर कर्जा बहुत चढ़ चुका है जो की मैं खून पसीना एक करके कर्ज उतारने की कोशिश करूंगा।
भाजपा को होगा ज्यादा नुकसान- डांगी
चुनाव में किस पार्टी को ज्यादा नुकसान होगा इस बारे में डांगी ने हंसते हुए कहा की वल्लभनगर की जनता मेरे साथ है और अगर जनता का समर्थन मुझे मिलता है तो इसका सीधा नुकसान भारतीय जनता पार्टी को होगा। क्योंकि मैं भी भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता रह चुका हूं ओर आज भारतीय जनता पार्टी बिखरी हुई है तो निश्चित रूप से भाजपा को नुकसान झेलना पड़ेगा।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मेवाड़ के 28 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है।
ज्ञान ज्योति के शिक्षक राहुल मेघवाल ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में गरीब पिछड़ा:-
ज्ञान ज्योति नि:शुल्क शिक्षक सेवा संस्थान के संस्थापक शिक्षक राहुल मेघवाल ने उदय लाल डांगी को पूर्ण सहमत दिया। वही युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज दोनों राष्ट्रीय पार्टिया युवाओं के पक्ष में नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में गरीब हमेशा पिछड़ता जा रहा है। पेपर आउट और बेरोजगारी इनके राज में सामने आ रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हमेशा से ही गरीबों, किसानों व शिक्षित युवाओं के लिए लड़ती आई है।