अंडर-17 छात्र वर्ग कबड्डी में राउमावि, इंटाली जिला स्तर पर बनी विजेता, टीम के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन

वल्लभनगर।67वी जिला स्तरीय अंडर-17 छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता राउमावि, कोटड़ा में 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित हुई, जिसके रोमांचक फाइलन मुकाबले में इंटाली ने तुलसी अमृत कानोड़ को 48-46-2 से हराकर जिला स्तर पर विजेता का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों के गांव पहुँचने पर ग्रामीणों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कैलाश चंद्र पीपाड़ा ने बताया कि राउमावि, इंटाली की टीम 7 वर्ष पूर्व भी जिला स्तर पर विजेता रही है और इस वर्ष भी टीम ने जिला स्तर पर जीत का मुखोटा पहना है।कैलाश चंद्र पीपाड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर-17 छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में इंटाली के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ, जिससे उन तीन खिलाड़ियों के साथ पूरी उदयपुर जिले की टीम का राउमावि, इंटाली के खेल मैदान पर 9 से 12 अक्टूबर तक प्रक्षिक्षण शिविर चल रहा है। प्रक्षिक्षण के बाद यह खिलाड़ी उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जोबनेर, जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।