शारदीय नवरात्री पर्व नौ दिनों तक रहेगी धूम देवालयों व शक्तिपीठों में, शाम को खनकेंगे डांडिया

भींडर।शक्ति व भक्ति के पावन पर्व शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर रविवार को 9 दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जाएगी। मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ बीजासर माता,कालिका माता, वन खंडेश्वरी माता ,राठौड़ बावजी, पिपलिया बावजी, काली कल्याण धाम स्थित कल्लाजी बावजी,भदेरिया भेरू जी सहित देवालयों तथा शक्तिपीठों में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी शुरू होगा। वही शाम को गरबा पंडालों नौ दिनों तक गरबा के डांडियों की खनक सुनाई देगी। सभी जगह पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।