LOCAL NEWS
शारदीय नवरात्रि पर्व पर देवालयों व शक्तिपीठों में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना हुई
भींडर।शक्ति व भक्ति के उपासना पावन पर्व शारदीय नवरात्री पर्व को लेकर रविवार से नो दिनों तक भक्ति का उल्लास रहेगा। मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ बीजासर माता,कालिका माता, वन खंडेश्वरी माता ,राठौड़ बावजी, पिपलिया बावजी, काली कल्याण धाम स्थित कल्लाजी बावजी,भदेरिया भेरू जी
सहित देवालयों तथा शक्तिपीठों में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना हुई वहीं पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन शुरू हुआ। नृसिंह मंदिर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर चांदपोल, दवेला तालाब स्तिथ वीर हनुमान मंदिर अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई
वही शाम को गरबा पंडालों नौ दिनों तक गरबा के डंडियों की खनक सुनाई दी।