भींडर।नगर के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक के निलंबन काल मे मुख्यालय बदलने एवं राजकीय सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की । इसके बाद संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए निलंबित आरोपी वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष क्रांति लाल यादव का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भींडर से हटाकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीम जिला राजसमंद कर दिया गया।
नगर में उठी शिक्षक को निलंबित करने की मांग:- महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई इस घटना के बाद नगरवासियों में रोष है। लोगों ने एक स्वर में आरोपी शिक्षक को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।