LOCAL NEWS, SPORTS
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राउमावि मेनार के छात्र छात्राओं ने 9 मेडल किए प्राप्त
वल्लभनगर ।67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राउमावि भूपालपुरा, उदयपुर में 21 अक्टूबर से चल रही प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ, जिसमें राउमावि मेनार के छात्र छात्राओं ने 9 मेडल प्राप्त किए, जिसमें 5 गोल्ड 1 सिल्वर 3 कास्य पदक प्राप्त किए। पीईईओ जालम सिंह सारंगदेवोत, शारिरिक शिक्षक चंद्रशेखर मेनारिया ने बताया कि राउमावि मेनार ने 17 वर्षीय वर्ग में छात्र दर्शन मेनारिया ने दो पदक प्राप्त किये, जिसमें 3000 मीटर में गोल्ड, 1500 मीटर में कास्य प्राप्त किये एवं छात्रा नेना मेनारिया ने तीन पदक प्राप्त किए, जिसमें 3000 मीटर में गोल्ड पदक, 1500 मीटर में गोल्ड व 800 गोल्ड पदक प्राप्त किया। साथ ही छात्रा परी गदावत ने 3 किमी. पैदल वाक में गोल्ड पदक व 3000 मीटर में कास्य प्राप्त किया एवं नितिन मेनारिया ने दो पदक हासिल किए, जिसमें 400 मीटर में सिल्वर, 200 मीटर में कास्य पदक हासिल किए। ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।