भोपजी का खेड़ा में मक्का की फसल में लगी आग

भींडर।निकटवर्ती भोपजी का खेड़ा में मक्का की फसल में लगी आग करीब 60 से 70 बोरी मक्का सहित पशुओं की घास जलकर हुई राख कानोड नगर पालिका से फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद आग बुझाने के लिए कर रहे हैं प्रयासआग से करीब 2 लाख से अधिक का बताया जा रहा है नुकसान आग लगने के कारणों का नहीं हुआ अभी तक खुलासा निर्भय सिंह सारंगदेवोत के खेत में लगी है आग।