भींडर।मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भींडर के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज भवन में आराध्य ,पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ की जन्मजयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष गजेंद्र मरेंडिया , कोषाध्यक्ष नरेश सोनी और महामंत्री नटवर लाल सोनी ने किया। इस अवसर पर अनिल स्वर्णकार ने महाराज अजमीढ के जीवन वृत के बारे में कहा कि महाराज अजमीढ ने स्वर्ण रजत कला का ज्ञान देकर समाज पर उपकार किया। स्वर्णकार समाज के प्रति उनके उपकार अविस्मरणीय है। समारोह में स्वर्णकार समाज के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में सेवारत 31 प्रतिभावान समाजजनों , 9 वरिष्ठजनो सहित पार्षद पुष्पा सोनी ,पार्षद अशोक सोनी को सम्मानित किया गया । नरेश सूरजनवाल, चमन सोनी, नरेश सोनी, रवि सोनी और दिनेश सोनी गोविंद सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। समापन पर महाराज अजमीढ की आरती व स्नेहभोज का आयोजन हुआ।मंच संचालन अनिल स्वर्णकार और आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में अमरपुरा, कुंथवास के समाजजन भी शामिल हुए।