वल्लभनगर। ग्राम पंचायत मेनार की ओर से 8 दिवसीय 25वा विशाल अम्बामाता पशुमेला का उद्घाटन 4 नवम्बर शनिवार को मेनार ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में होगा। मेले की प्रशासनिक स्वीकृति भी उपखंड अधिकारी वल्लभनगर हुकम कुंवर द्वारा जारी कर दी है। जिसको लेकर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सोमवार को मेले की तैयारियों के मद्देनजर ग्राम पंचायत द्वारा बैठक की गयी। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी मेनार रामदीन मीणा, सचिव उम्मेद सिंह, सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, वार्ड पंच दयाल लुणावत, प्रेम पांचावत, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, नारायणलाल दियावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सचिव रामदीन मीणा ने बताया कि मेले में साफ सफाई, चिकित्सा, प्लॉट आंवटन, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाना के बारे में चर्चा की गयी। वही प्लॉट आवंटन हेतु प्लॉटिंग कर दी गयी है और सोमवार से प्लॉट आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मेले के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 750 प्लॉट काटे गए, जिससे सोमवार को 4.30 बजे तक 90 प्लॉट आवंटित हो चुके है। मेले में मनोरंजन के साधन चकरी, डोलर,मौत का कुँआ, जादूगर शो, प्यारेलाल शो, सर्कस, मनिहारी आदि की दुकानो के आने का क्रम शुरू हो गया है। इधर ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।
मेनार पशुमेला में स्थानीय युवाओं का रहता है पूर्ण सहयोग:मेनार अम्बामाता पशुमेले में गाँव के युवाओं का खासा सहयोग रहता है जिसमे मेले में उत्पात मचाने वाले, चोरी करने वालो पर युवाओं की चील सी नज़र, पार्किंग व्यवस्था में टेंडर वाले का सहयोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग, मनोरंजन के साधन वालो को हर समय किसी के भी द्वारा परेशान किया जाने पर उचित कार्यवाही करते है और बिजली, पानी की व्यवस्था में समुचित सहयोग करके मेले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखते है।
मेनार मेले में आने वाले व्यापारी मानते है अपने आप को सुरक्षित:मेनार अम्बामाता पशुमेले में जो भी व्यापारी आते है वह अपने आप को सुरक्षित मानते है क्योंकि मेनार मेले में ग्राम पंचायत के साथ युवाओं और ग्रामीण सभी अपना पूर्ण सहयोग देते है और व्यापारियों को चोरी का कोई डर नही रहता है।
Post Views: 1,006