भारत विकास परिषद शाखा भींडर के तत्वाधान में भींडर के मुक्तिधाम मे सुविधाघर का लोकार्पण।

भींडर। भारत विकास परिषद् शाखा भींडर द्वारा मुक्तिधाम में सुविधाघर (टॉयलेट) का लोकार्पण किया गया इस सुविधाघर के निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया स्व.तीजा बाई पति स्व. माधव लाल सामरिया की पुण्य स्मृति में भंवर लाल सुरेश कुमार ,प्रकाश चंद्र ललित कुमार सामरिया ने 21000 रुपए,उदय सिंह चौहान सम्पत कुंवर चौहान ने5100 सो रुपए,एवम स्व. गीता देवी मंदावत की पुण्य स्मृति में बाल मुकुंद ललित कुमार मंदावत ने 5100 इक्कावन सौ रुपए प्रदान किए सभी भामाशाहो का तिलक, मोठ्ठड़ा,शाल, ओपरना, मेमोंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत अध्यक्ष दिवस पति आमेटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती लाल पंड्या,उपाध्यक्ष बाकिर हुसैन इंटाली वाला,सचिव बाल मुकुंद चौबीसा,कोषाध्यक्ष राज मल सुरावत, नुरुदीन दशोरवाले, कृष्ण गोपाल मूंदडा,ओम प्रकाश धर्मावत,किशन लाल यादव,उदय प्रकाश आमेटा थे परिषद के सभी पदाधिकारियों ने शाखा संस्थापक सरंक्षक उदय सिंह चौहान के निवास स्थान पर जाकर अभिनंदन किया गया