LOCAL NEWS, SPORTS
राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भींडर के युवा ने जीता गोल्ड मेडल
भींडर।राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भींडर के युवा ने जीता गोल्ड मेडल नगर के युवा ने राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और द रॉयल फिटनेस क्लब के कोच महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि उदयपुर में राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आलोक स्कूल में आयोजित की गई जिसमें युवा सीनियर वर्ग में अबरार खान ने बेंच प्रेस में 105 किलो डेड लिफ्ट में 160 किलो बार ब ल स्कॉट् में 120 किलो कुल वेट 385 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें उनको गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया।