कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत कालिका माता का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए हुई रवाना

भींडर। वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत नगर के प्रसिद्ध कालिका माता शक्तिपीठ के दर्शन एवं आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन भरने के लिए कार्यकर्ताओ की भीड़ के साथ रवाना हो चुकी है। इससे पहले शक्तावत ने पिपलिया श्याम, भेरूजी बावजी, सुथारों के मंदिर, मुरलीधर मंदिर, रेगर मोहल्ला मंदिर, श्री धर मंदिर, नृसिंह मंदिर, भींडेश्वर महादेव मंदिर,जैन मंदिर के दर्शन किए। मार्ग में लोगों ने शक्तावत को माला पहनाकर स्वागत किया एवं श्री फल भेंट कर शुभकामनाएं दी। रैली बांसडा, खेरोदा, खरसान, भटेवर होते हुए वल्लभनगर पहुँचेगी जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत 12.15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन करेंगी इसके बाद दशहरा मैदान में आम सभा का आयोजन होगा।