वल्लभनगर।विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने अपने समर्थकों के साथ वल्लभनगर पहुँच कर उपखंड अधिकारी हुकम कुंवर के समक्ष अपना नामांकन पेश किया नामांकन पेश करने के साथ ही वल्लभनगर में भाजपा की स्थिति भी साफ हो गई है।डांगी अलसुबह देवालयों में दर्शन कर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने वल्लभनगर पहुंचे।नामांकन के बाद वल्लभनगर के दशहरा चौक में आयोजित जनसभा में उम्मीदवारी की होड़ में लगे हुए हिम्मत सिंह झाला व प्रत्याशी उदयलाल डांगी एक साथ एक मंच पर दिखे इसके बाद जनता में फैली भ्रामकता भी दूर हो गयी। जनसभा में झाला ओर उदयलाल डांगी एक साथ एक मंच पर जनता को संबोधित किया व एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को वल्लभनगर में जीतने का संकल्प लिया।जनता को संबोधित करते हुए हिम्मत सिंह झाला ने कहा कि पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता की मां है और हम सबको इसे जिताने का संकल्प लेना होगा।इस दौरान हिम्मत सिंह झाला ने उदयलाल डाँगी से अगले चुनाव में टिकट किसी को भी मिले भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहने की अपील की जिस पर डांगी ने संकल्प लेते हुए कहा कि मेवाड़ में किसी भी सीट पर अगर मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं नहीं संकोच दिन रात काम करूंगा।टिकट वितरण के बाद ही विधानसभा क्षेत्र में भ्रामकता फैली हुई थी कि हिम्मत सिंह झाला व उदयलाल डांगी एक मंच पर होंगे या नहीं लेकिन सोमवार को डाँगी और झाला ने मिलकर लोगों में चल रही भ्रामकता को तोड़ दिया।भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार पुनः मेरे कंधों पर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौपी है जो हिम्मत सिंह झाला ओर उदयलाल डांगी मिलकर इस बार कमल खिलाएंगे।डांगी ने कांग्रेस पार्टी व जनता सेना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो 70 सालों में विकास नहीं करवाया वह अगले 5 सालों में उदयलाल डांगी करवा कर रिकॉर्ड तोड़ेगा।इस दौरान प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल,जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, जिला प्रभारी इंद्रमल सेठिया विधानसभा प्रभारी करण सिंह राव, गुजरात से पहुंचे विधायक टीसी बरांडा, प्रवासी प्रभारी डॉ नितिन बिहारी, प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह,जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह असोलिया,दीपक शर्मा,पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, सहित पूर्व प्रत्याशी गणपत मेनारिया,धनजी अहीर,सहित समस्त जिला पदाधिकारी,पंचायत समितियो के सदस्य व,सातो मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
वल्लभनगर की महाभारत इस बार भाजपा ही जीतेगी:दामोदर अग्रवाल
प्रदेश महामंत्री और सम्भाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने वल्लभनगर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वल्लभनगर में कई सालों से कमल सूखा पड़ा है जिसको अब अर्जुन रूपी उदय लाल डांगी व कृष्ण स्वरूप हिम्मत सिंह झाला मिलकर वल्लभनगर विधानसभा की महाभारत में कमल को खिलाएंगे।अग्रवाल ने कहा कि इस बार ना कांग्रेस ना जनता सेना इस बार वल्लभनगर की जनता सिर्फ और सिर्फ भाजपा को चुनेगी।
कांग्रेस जनता सेना छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की भाजपा:सोमवार को वल्लभनगर दशहरा चौक में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उदयलाल डांगी की महासभा में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से जनता सेना व कांग्रेस जैसी पार्टी को छोड़कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को डांगी ने माला पहनकर स्वागत किया।