मेवाड़ी खबर@भीण्डर। मुख्यमंत्री जनआवास योजना अनुमोदित कनिष्का सिटी के 200 फ्लेट के लिए लॉटरी आवेदन कैंप चार अगस्त सोमवार से भीण्डर नगर पालिका कार्यालय के बाहर लगाया जायेगा। प्रोजेक्ट हेड शांतिलाल चौबीसा ने बताया कि भीण्डर में स्थित कनिष्का सिटी मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना अर्न्तगत अनुमोदित है। इस प्रोजेक्ट में करीब 200 फ्लेट का निर्माण हो रहा है। इसके लॉटरी के लिए आवेदन कैंप नगर पालिका कार्यालय के बाहर चार अगस्त से छः अगस्त तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कैंप में जिनको घर की आवश्यकता हैं वो आवेदन कर सकते है। जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से चयनित परिवार फ्लेट आंवटित किया जायेगा, जिसमें सरकारी योजना के लाभ सहित विभिन्न फायदें मिलेंगे। कनिष्का सिटी में 50 प्रतिशत जमीन पर मकान निर्माण कार्य हो रहा हैं तो 50 प्रतिशत जमीन पर सार्वजनिक उपयोग जैसे निर्माण होंगे।