भीण्डर में कनिष्का सिटी लॉटरी आवेदन कैंप का आज अंतिम दिन

मेवाड़ी खबर@भीण्डर। मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना के अंतर्गत स्वीकृत कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट में घर पाने की चाह रखने वालों के लिए आज 6 अगस्त बुधवार को लॉटरी आवेदन कैंप का अंतिम दिन है। यह कैंप भीण्डर नगर पालिका कार्यालय के बाहर आयोजित किया जा रहा है, जहाँ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को आवेदन करने का अवसर दिया गया है। प्रोजेक्ट हेड शांतिलाल चौबीसा ने जानकारी देते हुए बताया कि भीण्डर में संचालित यह प्रोजेक्ट सरकार द्वारा अनुमोदित है, जिसमें लगभग 200 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। 4 अगस्त से चल रहे इस तीन दिवसीय कैंप में अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों को घर की आवश्यकता है वे इस योजना का लाभ उठाते हुए अंतिम दिन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वालों में से चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिसके पश्चात फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो कम लागत में अपने घर के सपने को साकार करना चाहते हैं।

advertisement