वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी मैदान में

वल्लभनगर।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में  नामांकन वापसी की गुरुवार को अंतिम तारीख थी जिस पर नरेंद्र ने अपना नामांकन उठा लिया वही अब वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी मैदान में है जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है जिसमें बीजेपी के उदय लाल डांगी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रीति शक्तावत को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से सुरेश मेघवाल हाथी, जनता सेना से रा. दीपेंद्र कुंवर को बेट, भारत आदिवासी पार्टी से सुख संपत बागड़ी को हॉकी एवं बोल निर्दलीय पूजा उर्फ पूरन सिंह रावत को  कैंची, निर्दलीय मोहन सिंह रावत को नागरिक तथा रूपलाल मेनारिया निर्दलीय को टोपी चुनाव चिन्ह आवंटित हुए है