LOCAL NEWS
भींडर में दीपावली पर्व पर जमकर हुई खरीदारी, विद्युत सजावट रहा आकर्षण का केंद्र
भींडर।उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में रविवार को दीपोत्सव का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। त्योहारी सीजन पर कपड़ो,सोने-चांदी,बर्तन,मिठाइयों,की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई तथा जमकर नगरवासियों तथा ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। वहीं प्रतिष्ठानों व घरों में माता लक्ष्मी जी की शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की गई। परंपरा अनुसार शाम को महिलाओं ने सजधज कर नगर के विभिन्न मंदिरों पर दीपक रखें। सनातन धर्मोत्सव सेवा समिति सूरजपोल भींडर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष एक दीपक देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत भारत का मानचित्र से बनाकर दीपक रखे गए
भींडर में पहली बार समस्त व्यापार मंडल की ओर से भव्य विद्युत सजावट की गई जो शाम को नगर में आकर्षण का केंद्र रहा। शाम को नगर वासी पैदल घूम कर एक दूसरे से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।