LOCAL NEWS, POLITICS
कांग्रेस गारंटी यात्रा भीण्डर से शुरू होकर वल्लभनगर में होगी जनसभा
भींडर।कांग्रेस गारंटी यात्रा भींडर से शुरू होकर भटेवर होते हुए वल्लभनगर तक रैली के रूप में गारंटी यात्रा रथ पहुंचेगा जहां पर वल्लभनगर में आकरिया चौराहा पर जनसभा का आयोजन होगा।
कांग्रेस गारंटी यात्रा उदयपुर समन्वयक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा में आकरिया चौराहा वल्लभनगर में शाम 5 बजे जन सभा का आयोजन होगा। जिसको कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर संबोधित करेंगे । इस दौरान वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत भी उपस्थित रहेगी।
जो विकास की गंगा आपके विश्वास और सहयोग से बही है उसे अनवरत जारी रखें – प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने बुधवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के बाठरडा कला , कच्छएर, मजावड़ा , बाठरडा खुर्द सहित कई गांवो का दौरा कर आम जन से मिलकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की बात कही।
वहीं दूसरी और विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी शक्तावत के पुत्र विंध्यराज सिंह शक्तावत ने पीथलपुरा , सारंगपुरा पुत्री गौरवी शक्तावत ने भी कई कई गांव में जनसंपर्क कांग्रेस सरकार की गारंटी योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार के विजन को लेकर आम आदमी से बातचीत की और वल्लभनगर परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने आमजन से कहा की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 18 माह के कार्यकाल के दौरान राजकीय कन्या महाविद्यालय भींडर ,राजकीय महाविद्यालय कुराबड, राजकीय महाविद्यालय वल्लभनगर की स्वीकृति कर कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं वल्लभनगर विधानसभा परिवार का हर बच्चा उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेगा।उसके लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया है इससे गरीब परिवार के लोग भी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक आसानी से प्राप्त कर अपना व अपने परिवार के साथ विधानसभा का नाम भी रोशन कर पाएंगे। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही ट्रॉमा सेंटर की मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा करते हुए मेनार में ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किया जिससे सड़क दुर्घटना में घायलों को जल्द से जल्द उपचार मिल सकेगा। इस प्रकार कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उपचुनाव में उनको पूरा करने का काम किया है।
आने वाले समय में भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है जिससे कांग्रेस की जो गारंटी है हर परिवार की महिला मुखिया को हर साल ₹10000 , ₹2 किलो गोबर खरीदी ,सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप, टैबलेट ,चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी, अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी, ओपीएस गारंटी सहित ₹500 में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं की गारंटी कांग्रेस सरकार दे रही है इससे राजस्थान के हर वर्ग के हर परिवार तक कांग्रेस सरकार की गारंटी का लाभ मिलेगा।वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जो विकास की गंगा आपके विश्वास और सहयोग से बही है उसे अनवरत जारी रखने के लिए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करें ताकि आने वाले समय में और अधिक गति से विकास के कार्यों को करवाया जा सके और राजस्थान में वल्लभनगर विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा का दर्जा दिलाने का काम आप सभी के विश्वास और आशीर्वाद से पूरा होगा।