जनता की जो भी बुनियादी ज़रुरतें होगी उसे हर हाल में पुरा करने की कोशिश करूंगा:डांगी

वल्लभनगर। वल्लभनगर विधानसभा सेभाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने गुरुवार को भींडर नगर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और कानोड़, हींता, केदारिया, बांसड़ा, अमरपुरा (खां), खेरोदा, समेत कई गाँवों का दौरा किया कहा कि भाजपा को मजबूत कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत-सत्कार किया गया। संबोधन में कहा कि डांगी , ने कहा कि वर्षों से विकास की आस देख रहा वल्लभनगर में इस बार आप सभी को एकजुट होकर पार्टी को जिताना हैं। जनता की जो भी बुनियादी ज़रुरतें होगी उसे हर हाल में पुरा करने की कोशिश करूंगा। आपके एक मत से वल्लभनगर में सुशासन स्थापित करने हेतु मेरे हाथ को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे उपस्थित रहीं।