वल्लभनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डांगी ने मुम्बई में प्रवासियों से की मुलाकात

वल्लभनगर। उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट है यहां प्रदेश से लेकर देश की राजधानी तक इसके चर्चे होते है ।ऐसे में यहां के वोटों के गणित को प्रवासी वोटर भी यहां प्रत्याशी की दिशा बदल देते है।फिलहाल भाजपा,कांग्रेस व जनता सेना का भी प्रवासियों को लुभाने के लिये माया नगरी तक दौड़ लगा रहे है। रविवार को मुंबई में वल्लभनगर के भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी का मुम्बई के भायंदर में प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जिंसमे डांगी ने शिरकत की।मुम्बई एयरपोर्ट पर मेवल,छप्पन ,कुराबड़, वल्लभनगर, भींडर व कानोड़ के प्रवासियों ने उनका स्वागत किया। डांगी ने प्रवासियों से कहा कि भाजपा को मजबूत बनाये तथा आपको हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद रोड़ शो आयोजित हुआ तथा पूरा काफिला दिगंबर जैन मुनि 108 आचार्य अक्षय सागर महाराज से डांगी ने महाराज के श्री चरणों मे नमन करके आशीर्वाद लिया।