LOCAL NEWS
प्रथम अभिभावक दिव्यांग बालक बालिका परामर्श दात्रि स्पीच थेरेपी का कार्यक्रम आयोजन
भींडर।भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक भिंडर के राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बालक बालिका हेतु प्रथम अभिभावक परामर्श दात्रि एवम फिजियोथैरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपी का कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम में दिव्यांन ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष अनिता टेलर उपाध्यक्ष मीनाक्षी डांगी फिजियोथैरेपिस्ट, शानू कावरिया स्पीच थैरेपिस्ट ने दिव्यांग बालक / बालिकाओं असेसमेंट कर उनकी समस्याओ का समाधान कर थेरेपी दी गई । कार्यालय समग्र शिक्षा भिंडर से संदर्भ व्यक्ति मुनेश कुमार मीणा, भैरव प्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे मौजूद रहे इसी के साथ दिव्यांग बालक बालिकाओं रोडवेज बस पास एवं एमआर किट, ब्रेल कट इत्यादि वितरित किए गए । संदर्भ कक्ष के ब्लॉक प्रभारी नरेंद्र कुमार चौबीसा एवं राजेंद्र कुमार शर्मा ने ओर समग्र शिक्षा उदयपुर से अजयपाल सिंह द्वारा राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अभिभावक परामर्श दात्रि कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया गया जिसमें अभिभावक द्वारा दिव्यांग बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करें उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़े जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके । कार्यक्रम में विशेष शिक्षक, सुनीता सोनम जांगिड़, ममता राजपूत, राजाराम जाट, वीरेंद्र सिंह, लेहरु लाल गाडरी का सहयोग रहा ।