रोडवेज के पहिए थमे व निजी शिक्षण संस्थानों में रहा अवकाश भींडर के बाजार रहे बंद

भींडर।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बुधवार को भींडर शहर सहित आसपास के गांवो में भी बंद का असर देखने को मिला। सुबह 10 बजे युवा व नागरिकों ने सूरजपोल चौराहे,रामपोल बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पर एकत्र होकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया जमकर नारेबाजी की नगर में युवाओं ने रैली निकाली। नागरिकों ने भींडर पुलिस थाना पहुँचकर भींडर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत को ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान उदयपुर प्रतापगढ़ से गुजरने वाली रोडवेज बसे के पहिये भी थम गए थे। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ानिजी शिक्षण संस्थान में अवकाश रखा। बंद का व्यापारियों में भी पूरी तरह से समर्थन किया। बन्द के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर भींडर पुलिस के जवान तैनात रहे थे।वहीं थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर पूरी नजर बनाए हुए थे।