LOCAL NEWS
भटेवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी व विधायक डांगी ने किया शुभारंभ
वल्लभनगर ।उपखण्ड क्षेत्र के भटेवर पंचायत मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी एवं नवनिर्वाचित विधायक उदयलाल डांगी ने किया। इससे पूर्व पुराना चौराहा बस स्टैंड पर प्रदेश अध्यक्ष जोशी व नवनिर्वाचित विधायक डांगी का स्वागत करने के लिए ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलक-पावड़े बिछा दिए। पुराना चौराहा पर प्रथम बार आगमन को लेकर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जोशी नव निर्वाचित विधायक डांगी का स्वागत सत्कार किया। स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डांगी गाजे-बाजे के साथ आयोजन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहुंचे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई समस्त गारंटी योजनाओं को आमजन के समक्ष रखते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया। जोशी ने कहा की अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बन गई है। इसलिए किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के 12 हजार सालाना मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा का सुराज स्थापित हो गया है। इसलिए जनता को हर योजना का लाभ मोदीजी की गारंटी के साथ मिलेगा। जोशी ने कहा की जनता का धन्यवाद अर्पित करता हूं की आपने मोदीजी की गारंटी पर विश्वास जताकर वल्लभनगर में कमल खिलाकर उदयलाल डांगी को विधायक बनाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक उदयलाल डांगी ने जनता को संबोधित करते हुए भारी मतों से विजय बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। विधायक उदयलाल डांगी ने सभी अधिकारियों को कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के काम को लेकर हमें आश्वासन ही नहीं बल्कि मोदी जी की गारंटी की तरह वल्लभनगर में व्यवस्था चाहिए। क्षेत्र की जनता को निश्चित यह लगना चाहिए की इस बार परिवर्तन हुआ है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़, एसडीएम हुकुम कुंवर, भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, विकसित संकल्प यात्रा विधानसभा संयोजक भंवर भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, प्रधान देवीलाल नंगारची, उपप्रधान रोशन मेहता, पूर्व उपप्रधान मोहन मेनारिया, किसान मोर्चा के धनराज अहीर, सीएमएचओ डॉक्टर शंकर लाल बामनिया, डेप्युटी सीएमएचओ डॉक्टर अंकित जैन, बीसीएमओ डॉक्टर कुलदीप लोहार, विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पोरवाल, अशोक जैन, मुकेश नागदा पंचायत समिति सदस्य डोली खारोल बाबूलाल डांगी भी मौजूद रहे। इस दौरान सरपंच हेमंत अहीर के नेतृत्व में राजेन्द्र कुमार खारोल, विकास धाकड़, कैलाश जणवा, प्रकाश जणवा, राजेश आमेटा सहित पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो फूलों के हार से प्रदेश अध्यक्ष जोशी व विधायक डांगी का स्वागत किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ आसपास के स्कूलों के बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। वही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया। शिविर के दौरान विधायक उदय लाल डांगी ने समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विकसित संकल्प भारत यात्रा के दौरान भटेवर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आए ग्रामीणों ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई गारंटी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाया।