LOCAL NEWS
अयोध्या से आए पूजित अक्षत पहुँचे वल्लभनगर खण्ड, 24 दिसंबर तक वल्लभनगर खंड के 114 गांवो तक पहुचाने का लक्ष्य
वल्लभनगर।अयोध्या नगरी में प्रस्तावित 22 जनवरी 2024 को प्रभू श्रीराम मंदिर के होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विश्व हिंदू परिषद की भटेवर कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिला संयोजक रमेशचंद्र सांगावत ने बताया कि अयोध्या से प्रभू श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आये पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम भगवान के चित्र वितरण करने के बारे में बताया और कहा कि रविवार तक वल्लभनगर खण्ड के 4 मंडलों में पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम भगवान के चित्र वितरण किए गए हैं। जिला भींडर में कुल 563 गांव है और वल्लभनगर खण्ड में कुल 114 गाँव है और प्रत्येक गांव में 24 दिसम्बर तक पूजित अक्षत पहुँचाने का लक्ष्य लिया है। वही 1 जनवरी से हर घर-घर, गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी पूजित अक्षत वितरण शुरू किये जायेंगे। साथ ही हर घर के मुखिया को अयोध्या में श्रीरामलला दर्शन का आमंत्रण देंगे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा इस आयोजन भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। 21 व 22 जनवरी क्षेत्र के मंदिरों को सजाया जाएगा, तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। क्षेत्र के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को अयोध्या में आरती के समय यहाँ भी मंदिरों, देवालयों मे महाआरती की जाएगी। इस महोत्सव को दीपावली के रूप में मनाया जाएगा।बैठक में वल्लभनगर उप खंड के प्रभारी सुरेश मीणा, सहप्रभारी राजेश आमेटा, वाना उप खंड के प्रभारी शिवलाल नागदा, सहप्रभारी सुरेश मेनारिया, दरोली उप खंड के प्रभारी राजकुमार नागदा, सहप्रभारी विष्णु दास वैरागी, मोड़ी उप खंड के प्रभारी कुशाल सिंह, सहप्रभारी श्रवण सहित विहिप, बजरंग दल सभी आयाम के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे। रविवार को भींडर जिले के सभी 7 खण्ड लसाड़िया, कानोड़, भींडर, वल्लभनगर, मावली व फतहनगर में बैठक आयोजित की गई है।