LOCAL NEWS
श्री श्रीधर सेवा समिति की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
भींडर। श्री श्रीधर सेवा समिति की वार्षिक बैठक बेजरडा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई । समिति बैठक की अध्यक्षता अम्बालाल सोनी के द्वारा की गई । समिति की बैठक में मंदिर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ गत वर्ष के आय – व्यय का लेखा -जोखा मनीष आमेटा ने पेश किया साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष योगेश्वर उपाध्याय उपाध्यक्ष नरेश व्यास मंत्री गिरीश मंदावत सहमंत्री प्रवीणकुमार आमेटा कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोनी सहकोषाध्यक्ष हेमन्त आमेटा मानद सदस्य में शिवराज पण्डिया, राजेश पालीवाल, सुभाष सोनी, महावीर कुमार नागोरी एवं राजेन्द्र मूंदड़ा को बनाया गया।संरक्षक अम्बालाल सोनी, नाथूलाल दक, भगवती प्रसाद आमेटा, अनिल कुमार नागोरी, दशरथ लाल आमेटा, प्रकाश लाल वया, भगवतीलाल चौधरी, प्रभाकर आमेटा को बनाया गया तथा अन्नकूट समिति में नाथूलाल दक, गिरीश मंदावत, प्रवीण कुमार आमेटा, चक्रपाणि आमेटा, रमेशचन्द्र भट्ट, नरेश कुमार सोनी, अतुल उपाध्याय, अनिल कुमार नागोरी, गोपीकृष्ण आमेटा, महेश चन्द्र जोशी मनीष आमेटा एवं निरल साहू को सदस्य बनाया गया।