पानी के लिए आ रही समस्या को लेकर पार्षद ने अधिशाषी अधिकारी को सौपा ज्ञापन

भींडर। नगर पालिका वार्ड 23 की पार्षद लता चौबीसा ने मंगलवार को नगर पालिका में कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र व्यास को वार्ड वार्ड 23 में मदनपुरा गांव मे पीने के लिए पानी की आ रही समस्या के बारे में अवगत करवाया और बताया कि वर्तमान में पनघट के माध्यम से गांव में पानी की सप्लाई होती है जो अभी सूख गई है साथ ही विद्यालय में जो बच्चे पढ़ते हैं उन्हें भी पीने के पानी की समस्या आ रही है l जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने अति शीघ्र नयी पनघट लगवाने का आश्वासन दिया।